कुख्यात प्रिंस अग्रवाल पुलिस को चकमा देकर फरार

गाजीपुर-आगरा कोर्ट में पेशी पर गाजीपुर जेल से भेजे गए बदमाश प्रिंस अग्रवाल की फरारी के मामले में एसआई सहित चार पुलिस र्किमयों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने सोमवार की शाम यह कार्रवाई की। इस पूरे प्रकरण की जांच उन्होंने एएसपी सिटी प्रदीप कुमार को सौंपी है।
निलंबित पुलिस र्किमयों में एसआई रजनीश कुमार सिंह तथा सिपाहियों में वीरबहादुर, वीरेंद्र कुमार तथा एक अन्य है। यह सभी गाजीपुर जेल में निरुद्ध बदमाश प्रिंस अग्रवाल को आगरा की कोर्ट में पेश करने के लिए ले गए। उसी बीच मौका देख बदमाश उनकी गिरफ्त से भाग निकला। फिलहाल निलंबित पुलिस कर्मी गाजीपुर पुलिस लाइन में अपनी आमद नहीं कराए हैं। प्रिंस अग्रवाल की आगरा कोर्ट में लूट तथा छिनैती के मामले में पेशी होनी थी। वैसे कुख्यात प्रिंस अग्रवाल पुलिस को चकमा देकर छठवीं बार फरार हुआ है। प्रिंस अग्रवाल पर पांच दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।