कुशवाहों का नेता कौन ? वावू सिह,स्वामी प्रसाद या केशव मौर्य

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी से बगावत का झंडा बुलन्द करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का भविष्य क्या होगा, यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन कभी बहुजन समाज पार्टी

image

मे आठ-नौ मंत्रालय के अकेले मालिक और बसपा सुप्रीमो के मनी कलेक्टर रहे बाबू सिह कुशवाहा का राजनैतिक हश्र कीसी से छुपा नही है। कुशवाहा समाज के मतो को अपने पाले मे डालने के लिये भरतीय जनता पार्टी भी कम बेचैन नही है। पहले केशव मौर्य को भाजपा ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और अब भाजपा की पैनी निगाहें स्वामी प्रसाद पर लगी हुई है। सब से बडा सवाल उत्तर प्रदेश के कुशवाहा समाज के साम्हने खडा है कि इनका नेता कौन होगा ,बाबू सिह कुशवाहा या स्वामी प्रसाद मौर्या या केशव मौर्य ?

Leave a Reply