केशव के कार्यक्रम में संजीव के वनवासियों की भिड़

गाजीपुर -उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आज गाजीपुर आगमन हुआ ।उपमुख्यमंत्री कुछ विलंब से गाजीपुर पहुंचे । पुलिस लाइन मे बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में नास्ता करने के बाद सीधे मंच पर पंहुचे। आज उन्होंने गाजीपुर में 39 संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 54.92 करोड़ है। छह संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया जिसकी कुल लागत 13.45 करोड़ है। वही चंदौली जनपद के 26 संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया जिसकी लागत 29.70 करोड़ है और तीन संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया जिसकी कुल लागत 77.75 करोड़ है ।आज के कार्यक्रम में जनता की उपस्थिति पर्याप्त थी ।जितनी कुर्सियां लगाई गई थी सभी खुशियां भरी हुई थी। 200 लोग कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल खड़े थे।आज के कार्यक्रम का सबसे रोचक पहलू यह था यह था कि कार्यक्रम मे उपस्थित कुल भींड का आधे से अधिक संख्या मुसहर/वनवासी पुरूष और महिलाओं की थी।

Leave a Reply