क्या है पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्या का रहस्य ?

गाजीपुर जनपद के करण्डा ब्लाक के ब्राम्हणपुरा उर्फ तुलापट्टी निवाशी और दैनिक जागरण के क्षेत्रीयसंवाद दाता के हत्या पीछे क्या रहस्य है ,यह तो हत्यारो के गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा लेकिन ग्रामिणों और राजेश मिश्रा को जनने वालो के अनुसार राजेश मिश्रा की किसी से ब्यक्तिगत दुशमनी नहीं थी। हत्या के कारणों मे सर्व प्रथम उनका पत्रकारिता का पेशा हो सकता है क्यो कि राजेश किसी के भी खिलाफ या पछ मे सच्चाई पुर्ण खबर लिखने के लिये मसहुर थे। दुशरा कारण जमीन के मामले से जूडा हो सकता है। तीसरा कारण अपराधीयो की मुखबीरी या खिलाफ पैरवी हो सकती है। चौथा कारण गंवई राजनिति भी हो सकती है। सच्चाई क्या है ? यह तो अपराधीयो के गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा ।

One Comment

Leave a Reply