क्यों किया कठवामोड-कासिमाबाद मार्ग ग्रमीणों ने जाम ?

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेदबिहारी पोखरा के पास गत दिनों वाहन के धक्के से घायल युवक रवि कुमार (18) की गुरुवार को उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे और शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कठवामोड़-कासिमाबाद मार्ग पर बेदबिहारी पोखरा के पास वाहन चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम भगवानदीन व सीओ डा. कृष्णकांत सरोज उनकी मांगों को जायज बताते हुए समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया। तब जाकर दस बजे आवागमन बहाल हुआ।

Leave a Reply