क्यों किया डी०एम० गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर – जिलाधिकारी के0 बाला जी ने आज
सैदपुर स्थित बूढेनाथ महादेव मन्दिर घाट, सदर क्षेत्र के ददरी घाट,चीतनाथ घाट एंव बड़ा महादेवा गोराबाजार घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि श्रावण मास मे यहां कांवरियों की काफी भीड़ होती है इसको संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी ने मन्दिर तथा घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, तथा कांवरियों की सुरक्षा हेतु घाट पर वैरिकेटिग, लाईफ जैकेट,लाईफ रिंग, गोताखोर, विद्युत हेतु जनरेटर, कावरियों को सूचित करने हेतु
माईक साण्उड , सी0सी0 कैमरा व कन्ट्रोल रूम बनाने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने मेन सड़क से घाट तक जाने वाली सड़क पर प्रकाश एवं सफाई की विशेष व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा तथा प्रत्येक घाट पर गोताखोरो की तैनाती रहेगी एवं
गोताखोर एक यूनिफार्म में रहेगे तथा प्रत्येक घाट पर नाव में रस्सी बाढ कर एक एरिया बनाया जा और पानी के गहराई के सम्बन्ध में एक नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी सैदपुर, सदर,
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, सी0ओ0 सैदपुर, तथा अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply