क्यों भयभीत हैं बसपा सदर प्रत्याशी संतोष यादव ?
गाजीपुर, बहुजन समाज पार्टी विधान सभा सदर 375 गाजीपुर से प्रभारी/प्रत्याशी बनाए गये संतोष यादव क्यों भयभीत हैं, इसे समझना काफी आसान है। सब से पहले सदर से सम्भावित दावेदारो पर एक नजर डाल लेते है ,डाँ०राजकुमार सिह गौतम, राजदेव सिह ( पुर्व एम०एल०सी० ) अशोक बिन्द,हीरा लाल चक्रवर्ती और पुर्व सदर ब्लॉक प्रमुख शशिपाल सिह उर्फ घुरा सिह प्रमुख दावेदार है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष हो या कोआडिनेटर के द्वारा बार -बार यह बयान दिया जाना कि “कोई प्रभारी/प्रत्याशी नहीं बदला जायेगा “बिशेषकर संतोष यादव का “। बसपा के नीति-रीति से परिचित आम मतदाता हो या बसपा का कैडर यह मानने को कतई तैयार नही की संतोष यादव अन्त तक रह पायेंगे। पुर्व विधायक और मात्र 241 मतो से छलपुर्वक हराए गये डाँ०राजकुमार सिह गौतम की सदर विधान सभा मे सक्रियता ने संतोष यादव की दिन का चैन और रात की नींद हराम कर रख्खा है। अशोक बिन्द और हीरा लाल चक्रवर्ती सदर विधान सभा मे बिन्द मतदाताओं की संख्या बल पर टिकट की दावेदारी मे लगे हुये है।