क्यो किया ग्रामिणों ने मऊ-गाजीपुर मार्ग जाम ?

गाजीपुर- जंगीपुर मंडी चौकी इंचार्ज इंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि एक निजी विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी स्कार्पियों से विद्यालय जा रहे थे। यादव मोड़ के पास गोरखपुर से गाजीपुर आ रही एक ट्रक से ओवरटेक लेना चाह रहे थे। लेकिन भीड़-भाड़ होने से ट्रक चालक पास नहीं दे पाया। जैसे ही ट्रक देवकठिया गांव स्थित बेसो पुल के पास दुर्गा मंदिर के सामने पहुंचे स्कार्पियों चालक ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और स्कार्पियों में सवार शिक्षकों-कर्मचारियों ने मिलकर ट्रक चालक की पिटाई कर दी। यह देख ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख चालक स्कार्पियों लेकर भागने लगा। इससे नाराज ग्रामीणों ने 12 बजे गाजीपुर-मऊ मार्ग जाम कर दिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियों चालक सहित शिक्षकों-कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाने आई और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक बजे जाम समाप्त कराया। चौकी इंचार्ज इंद्रकांत मिश्रा ने बताया घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों पक्षों में सुलह-समझौता कराकर मामले को सुलझा दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि मामले को सुलझा लिया गया है

Leave a Reply