क्यो निकला शिक्षामंत्री की प्रतिकात्मक शव यात्रा ?

गाजीपुर- लोकत्रांतिक व्यवस्था मे अपने हक की मांग करने के सबको अधिकार है।उत्तर प्रदेश बोर्ड

की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तविहीन शिक्षकों ने दसवें दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सीएम और शिक्षामंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए राजकीय सिटी इंटर कालेज परिसर में यज्ञ किया। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से शिक्षा मंत्री की शव यात्रा निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए सरजू पांडेय पार्क में दफनाया। धीरे-धीरे अब शिक्षकों ने धरने को धार देना शुरू कर दिया है।
इस दौरान वित्तविहीन शिक्षक प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ आने वाले समय में सबक सिखाने की भी चेतावनी दे रहे थे। मानदेय की मांग को लेकर जिले में बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाई गए केंद्रों पर वित्तविहीन शिक्षक दस दिनों से धरने पर बैठे हुए है। इसके बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख अब आंदोलन को तेज करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के सभी वित्तविहीन शिक्षकों ने राजकीय सिटी स्कूल परिसर में प्रदेश सरकार और शिक्षामंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कालिका सिंह यादव ने बताया कि शिक्षकों की मानदेय की मांग पर हो रहे आंदोलन की चेतना शासन सत्ता को नहीं है। शिक्षकों की मांग सरकार को माननी ही पड़ेगी। इस मौके पर रामबदन, रामशीष, सूर्यनाथ, सुदामा यादव, संग्राम यादव, सीताराम, राजन सिंह, शैलेष, अरविंद, चरन, रामायन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply