क्यो बेचैन हैं ,बसपा सदर का कार्यकर्ता?

गाजीपुर विधान सभा सदर का बहुजन समाज पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता ,बहुत ही हैरान- परेशान है । हो भी क्यो न ,जब से पार्टी मे मै बडा कि तु बडा की लडाई चल रही है ,जमीनी कार्यकर्ताओं के समझ मे नही आ रहा है कि ये हो क्या रहा है । मात्र 241 वोट से हारे या प्रशासन द्वारा हराये गये डाँ0 राजकुमार सिह गौतम कि आम जनमानस मे लोकप्रियता को देखते हुए, बसपा के जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा एक बार पुन : डाँ0 राजकुमार गौतम को सदर विधान सभा से टिकट दिये जाने के पक्ष मे है लेकिन उनकी सुनता कौन हैं? बसपा के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा हो या विधान सभा का चुनाव हो , यादव मतदाता ने हर बार बसपा को नकारा है ।