क्राइमब्रांच ने पकड़ा 1212 बोतल अंग्रेजी शराब
गाजीपुर- गाजीपुर पुलिस की क्राइमब्रांच और थाना विरनो की पुलिस ने संयुक्त रूप से हरियाणा से लाई जा रही अबैध अंग्रेजी शराब पकडऩे मे कामयाब रही। क्राइमब्रांच प्रभारी टी०बी० सिंह के अनुसार मुखबिर की सुचना पर आजमगढ़ की तरफ से आरही डी०सी०एम० को जब रोक कर चेक किया गया तो उसमे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 1212 बोतलें बरामद हुई। डी०सी०एम० मे बैठे हुए तीन शराब तस्कर शेखर पुत्र सत्यपाल ,अमर सिह पुत्र पुन्नू , प्रदीप कुमार पुत्र नरेश निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्करों ने बताया कि शराब विहार पहुंचाना था। क्राइमब्रांच की टीम मे प्रभारी टी०बी० सिह, नागेंद्र सिह, रामप्रताप सिह, सलीम ,आशुतोष सिह तथा थानाध्यक्ष विरनो धर्मबीर सिंह ने विरनो पुलिसकर्मियों का नेतृत्व किया।