क्षत्रिय युवाओं की एक नेक पहल

गाजीपुर-विरनो गाँव की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवती का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पदाधिकारियों एवं कार्यकरताओं ने आपस मे आर्थिक सहयोग लगा कर विवाह बडे धुम धाम से किया। आर्थिक सहयोग करने वालो मे जिला संरक्षक नीलू सिह ,जिला संयोजक अविनाश सिह , जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,मंण्डल उपाध्यक्ष भोला सिंह , प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि राकेश सिह आदि सैकडों कार्यकरता बैवाहिक कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Leave a Reply