क्षात्र ने किया आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
गाजीपर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव गांव निवासी सुधांशु यादव (19) पुत्र विनय यादव ने मंगलवार को वाराणसी के सुंदरपुर कालोनी स्थित एक मकान के कमरे की छत में लगे पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसी दिन शाम को घटना की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। परिवार के लोग वाराणसी पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को लेकर गांव आए। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। सुधांशु यादव करीब एक वर्ष से वाराणसी जनपद के सुंदरपुर कालोनी स्थित एक मकान में रूम लेकर रहता था और को¨चग में पढ़ाई करता था। शाम में जब परिजनों को आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन देर शाम ग्रामीणों के साथ निजी वाहन से वाराणसी रवाना हो गए थे। सुबह युवक का शव घर पहुंचे ही अपने इकलौते पुत्र को खोकर बेसुध पड़ी मां शीला देवी और दो बड़ी बहने बेसुध पड़ी थी।