क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बाराचवर ब्लाक के दहेन्दू गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुणेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आधा दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के बाला जी को पत्रक देकर कई गंभीर आरोप लगाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसपी से मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम को दिए गए पत्रक में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वीडियो सहित अन्य जिम्मेदार लोगों द्वारा ब्लाक क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में सड़क, खड़ंजे नालियों आदि के बनवाने के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान कर लाखों रुपए का गबन किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि हम लोगों ने इस संबंध में अपने ब्लॉक मुख्यालय पर पिछले 14 मई को धरना प्रदर्शन भी किए थे। सदस्यों का यह भी आरोप है कि विकास कार्यों में वित्तीय अनियिमतता करने के खिलाफ जब आवाज उठाने गई तो अरुण पांडे क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से इस प्रकार की हरकत की गई है, उस मोबाइल नंबर को हम लोगों ने इस पत्र में लिखित दर्शाया है, जिसकी जांच कराई जा सकती है। इस प्रकरण को सुनते ही जिलाधिकारी के बालाजी ने पुलिस कप्तान सोरेन बर्मा से धमकी दिए गए फोन का नंबर ट्रेस कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया तथा संबंधित वीडियो को मौके पर बुलाकर प्रकरण की सत्यता की जांच की। इसके बाद बीडीसी सदस्यों को उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में विश्राम यादव, प्रदीप कुमार राय, अशोक कुमार, मुन्नीलाल, विनोद, संतोष पासवान, नागेश्वर, रानी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply