खाद्य विभाग का लस्सी की दुकान पर छापा

मुख्य खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में स्टेशन रोड स्थित लस्सी की दुकान पर छापा मारा गया। साथ ही उसी दुकान में बिक रहे आइसक्रीम की जांच की गई। इस दौरान आइसक्रीम का सैंपल लिया गया जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद टीम पीरनगर चौराह पहुंची जहां दूध के दो नमूने लिए गए। फिर टीम के सदस्य कासिमाबाद पहुंचे और वहां पर फल, सब्जी व शीतल पेयजल की वैधता तिथि की जांच की गई। साथ ही उनको चेताया कि वैधता तिथि समाप्त होने वाले सामान को न बेंचे। साथ ही चेताया सड़े-गले सामान बेचने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वे करीमुद्दीनपुर पहुंचे और वहां आइसक्रीम का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ता की शिकायत पर स्टेशन रोड स्थित दुकान पर छापेमारी कर आइसक्रीम का नमूना लिया गया है। बताया कि गर्मी को देखते हुए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।