खाद्य बिभाग की छापेमारी से खाद्य कारोबारियों मे हडकंप

गाजीपुर-अपर जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर संक्रामक रोग के रोक थाम हेतु अजीत कुमार मिश्र अभिहित अधिकारी गाजीपुर द्वारा श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नितृत्व में एक जाच दल का गठन कर सम्पूर्ण जनपद में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। आज जाँच दल ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थो की जाँच किया। जाच दल ने कैथवलिया आलम पट्टी रोड पर दूध का नमूना लिया तत्पश्चात खालिसपुर तलिया चट्टी पर दूध का एक अन्य नमूना भरा। उक्त टीम ने युसुफपुर,मुहम्मदाबाद बाजार स्थित बेकरी निर्माण इकाई का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा- निर्देश दिया। युसुफपुर बाजार में मिठाई की तीन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सुधार हेतु नोटिस जारी किया तथा लगभग 50 किलो संदुषित मिठाईया नष्ट कराई। उक्त टीम ने युसुफपुर बाजार ने श्री पंकज कुमार
जायसवाल के दुकान पर छापा मार कर कीट भक्षित हल्दी का नमूना लिया। टीम ने
अदिलाबाद स्थित कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टीम ने जन जागरूकता मे तहत वहा पर मोना स्वीट निकट कोतवाली व संजय मिष्ठान भण्डार पर खाद्य सुरक्ष अधिकारियों ने स्वच्छ एवं शुद्व आहार
निर्माण व विक्रम करने का निर्देश दिया, तथा वहा पर साफ- सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया गया। जाँच दल ने ठेलो पर बेच रहे सड़े-गले एवं कटे फलों को नष्ट करवाया तथा खाद्य कारोबार कर्ताओं को निर्देश दिया गया कि
वे भविष्य में फल को काटकर न बेचें तथा सड़े-गले फल भी न बेचें। छापामारी अभियान का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री मुकेश कुमार, गोपाल चन्द्र सिंह, श्रीराम यादव एवं विवेक कुमार सम्मलित रहे। उन्होने
ने आम जन-मानस से अपील की है कि खुला व संदूषित खाद्य पदार्थ न खरीदें न खायें।

Leave a Reply