खुले मे सौच मुक्त गांव, कितना हकीकत, कितना फ़साना

गाजीपुर- यदि गाजीपुर के जिला प्रशासन के दावों पर यकीन किया जाय तो गाजीपुर जनपद के बिभिन्न विकास खंण्डो मे कुल 380 गांव खुले मे सौच मुक्त हो चूके है। जनपद गाजीपुर मे कुल ग्राम सभाओं की संख्या है 2661 है। जनपद मे कुल सौचालय बनाने का लक्ष्य है 3 लाख 77 हजार का है। प्रशासन के दावों के अनुसार जनपद मे अब तक 01 लाख 8 हजार सौचालयों का निर्माण कराया जा चूका है। जनपद के विभिन्न विकास खंण्डो मे, वर्तमान समय मे 750 सौचालयों का निर्माण चल रहा है। पुरे गाजीपुर जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले मे सौच मुक्त बनाने का भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। गाजीपुर जनपद की हकीकत क्या है , यह आप पाठकों से बेहतर कौन जानता है ।