गंगा,गोमती,गांगी,बेसो,मगई,भैंसही ,टोन्स और कर्मनाशा ने गाजीपुर मे मचाया तबाही

image

गाजीपुर मे गंगा का जल प्रवाह 090 कि०मी० ,गोमती नदी का जल प्रवाह 30 कि०मी०, गांगी का जल प्रवाह  50 कि०मी० , बेसो नदी का जल प्रवाह 95 कि०मी०, मगई नदी का जल प्रवाह 90 कि०मी० है। भैंसही नदी का जल प्रवाह 30 कि०मी०, टोंन्स नदी का जल प्रवाह 30 कि०मी० है। कर्मनाश लगभग 35 कि० मी० गाजीपुर की सीमा से लगते हुए बहती है। वर्तमान समय मे इन सभी नदियों ने रौद्र रुप धारण कर रख्खा है। जखनियाँ ,विरनो ,मरदह, कासिमाबाद ,वाराचवर, भांवरकोल  विकास खंण्ड  मे वहते हुए मगई नदी महेन के पास संगम करती है।

Leave a Reply