गाजीपुर – करण्डा थाना क्षेत्र के चोचकपुर निवासी रामभरत चौधरी आयु 36 वर्ष की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक गंगा किनारे रखी डोंगी नाव से 20-25 मीटर अंदर गहरे पानी में गया और स्नान करने के लिए कूद गया। मल्लाह होने के कारण लोगों ने समझा कि तैर कर बाहर आ जाएगा। जब काफी देर तक रामभरत बाहर नहीं आया तो आसपास के मल्लाहों ने पानी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। घंटो बाद शव को बाहर निकाला गया। लोगों का अनुमान है कि मृतक शराब पीने का आदी था संभवत: अत्यधिक पीने की वजह से तैर न सका और डूब कर मर गया।
