गंभीर बिमारी से पीडित टेलर ने किया आत्महत्या
गाजीपुर – सैदपुर नगर के वार्ड 12 में अधेड़ दयाल पाल(50) ने फांसी लगा ली। घटना गुरुवार की रात की है। जानकारी सुबह हुई। किसी गंभीर बीमारी से ऊब कर उसने यह कदम उठाया। दयाल पाल नगर में एक टेलरिंग शॉप में कर्मचारी था। वह मूलतः पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला था लेकिन काम के सिलसिले में परिवार संग दीपू राय के मकान में किराये पर रहता था। घरवालों के मुताबिक वह रात को भोजन के बाद कमरे में सोने गया। सुबह देर तक जब उसकी आहट नहीं मिली तो चिंता हुई लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। तब कमरे के रोशनदान से बेटा दीपराज पाल ने देखा। अंदर का नजारा देख वह चीख उठा। दयाल पाल छत के पंखे से फांसी का फंदा बना कर लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला। फिर फंदे से दयाल पाल की लाश उतारी गई। दयाल पिछले तीन-चार साल से किसी गंभीर रोग से पीड़ित था और उसकी कमाई का ज्यादा हिस्सा इलाज में चला जाता था।