गतिशील गाजीपुर मे चंचल की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय

गाजीपुर। एक तरफ जहां बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए सारे विपक्षी दल एकजुटता पर जोर दिए हुए हैं, वही बीजेपी का अंतर्कलह भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में साफ नजर आने लगा है। ताजा वाकया ग़ाज़ीपुर सांसद के गतिशील गाजीपुर कार्यक्रम में देखने को मिला। गतिशील गाजीपुर नाम से लंका मैदान में आयोजित किये गये जनपदीय विकास से लबरेज कार्यक्रम में जिले के चर्चित माननीय की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन बैठी। जी हां, एमएलसी विशाल सिंह चंचल की कार्यक्रम में नामौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई। इस विषय मे एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से चंद घंटों पहले ही फोन द्वारा निमंत्रित किया गया था लेकिन उस वक्त एमएलसी विशाल सिंह लखनऊ में थे और कम वक्त में पहुच पाना सम्भव नही था। अब गौर करे तो मंत्री महोदय पिछले कई दिनों से जिले के कोने – कोने में जाकर अपने कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे। ऐसे में एमएलसी महोदय को समय से निमंत्रण न पहुचना दिग्गज माननीयों के बीच चल रही खटास को साफ बयां करता है। मालूम हो कि एमएलसी पद पर चंचल सिंह के परिवार का चौथी बार कब्जा बरकरार है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल वर्तमान में जिले में क्षत्रियों के अगुआ के रुप में देखे जा रहे हैं। इस सीट पर जीत का परचम लहराने में उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार और उसके दिग्गज मंत्री से लोहा लिया था और कामयाबी हासिल की थी। इतना ही नहीं विशाल सिंह चंचल का काम करने का तरीका और आम जनता के लिए प्रतिपल तैयार रहने का जज्बा उनके समर्थकों की लंबी फौज बनाने वाला साबित हुआ है। आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल जहां युवाओं में गहरी पैठ जमा चुके हैं वही अपने कार्यों से अन्य जनप्रतिनिधियों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में जिले के विकास को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में उनकी नामौजूदगी वाकई चर्चा का कारण है। जानकारों की माने तो माननीयो की एकजुटता में कमी आगामी 2019 के चुनाव को प्रभावित करने का कारण बन सकती है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी बैनरों पोस्टरों से गायब नजर आईं ।

Leave a Reply