गमछे से लटकता मिला , अनुदेशक का शव
करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर)-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघाई गांव निवासी अम्बिका यादव पुत्र श्रीनाथ यादव आयु 35 वर्ष, करीमुद्दीनपुर के उतरांव प्राथमिक विद्यालय पर अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे। वह लट्ठूडीह मोड पर बिट्टू सेठ के माकान मे किराये पर रहते थे। वुधवार की रात 7 बजे बिट्टू सेठ जब छत पर गये तो उन्होंने अनुदेशक के कमरे को खुला देखा। जब वह अन्दर गये तो देखा कि रोशन दान के ग्रिल मे बधे गमछे के सहारे अनुदेशक का शव लटक रहा है। उन्होंने आस-पास के लोगों को आवाज दे कर बुलाया। लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पंहुच कर छानबीन मे लग गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।