गया था दवा लेने और उसे मौत ले गई

गाजीपुर – बडेसर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति मिर्गी का इलाज कराने बुधवार को घर से निकला और गुरुवार की सुबह उसकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक धनंजय(45) पुत्र स्व॰ कमला गुप्ता निवासी बाँकी बुजुर्ग मिर्गी रोग से ग्रसित था और बुधवार को इलाज के लिए बलिया जनपद के रसड़ा गया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनंजय कल दिन बुधवार को इलाज कराने के लिए रसड़ा गए हुए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गुरुवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि नवापुर गांव के समीप बंधे में एक लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुचे परिजनों ने शव की शिनाख्त धनन्जय के रूप में किया घटना के संदर्भ मे बड़ेसर थानाध्यक्ष राम बिराज सिंह ने बताया कि यह मामला सड़क हादसा लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply