गयी कासिमाबाद ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी

गाजीपुर-कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव रविवार को बैठक उपरान्त पास हो गया। वोटिंग में कुल 78 मेम्बरों ने वोट दिए जिनमें 73 वोट अविस्वास प्रस्ताव के पक्ष में पडे जबकि मात्र 3 मत वर्तमान ब्लाक प्रमुख के पक्ष में पडे। एक वोड अनवैलिड घोषित किया गया। यह जानकारी एसडीएम कासिमाबाद भगवानदीन दी है। कासिमाबाद ब्लाक में बीडीसी सदस्यों की कुल संख्या 120 है। सपा शासन में बसपा छोड़ सपा का दामन थामने पर बड़ागांव निवासी बीडीसी सदस्य श्यामनरायन राम का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। इनका साथ पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने दिया था। कांता राम के निधन से रिक्त हुई नगवां बीडीसी पद पर उनके पुत्र अनिल कुमार का कुछ दिनों पूर्व निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। तभी से ब्लाक प्रमुख श्यामनरायन राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। स्व. कांता राम पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के करीबी माने जाते हैं और इस अविश्वास प्रस्ताव में उनका बैकडोर से अच्छा खासा सपोर्ट है। इसका नतीजा रहा कि जब ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का बिगुल फूंका गया तो 70 से 80 बीडीसी सदस्य शामिल रहे थे। सबसे खास बात यह रही कि सुहेलदेव समाज पार्टी को छोड़ दिया जाए तो सभी सपा, बसपा और भाजपा के इलाकाई नेता भी इस मुहिम में शामिल रहे थे। नगवां के बीडीसी सदस्य अनिल कुमार के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा था।