गये थे ससुराल और पंहुच गये यमलोक

गाजीपुर- शादियाबाद थाना क्षेत्र के धरीकला गांव में अपनी पत्नी को मायके पहुचाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने पर शादियाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवासा गांव निवासी नरेश बिंद आयु 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बुल्लू बिंद की कुएं में गिरने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही नरेश को मारा है, जबकि मृतक के ससुराल वालों का कहना है कि नरेश कही जा रहा था और कुंवे में गिरने से उसकी मौत हो गई। शादियाबाद थानाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि नरेश बिंद के शव को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दिया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है

Leave a Reply