गहमर और गाजीपुर के मध्य बच्ची के साथ विवाहिता लापता

गाजीपुर- गहमर थानक्षेत्र के मिश्रवलिया ग्राम निवसी मालती कुशवाहा पुत्री कन्हैया कुशवाहा कल रविवार को अपने गांव से अपनी तीन वर्षीय पुत्री खुशी को लेकर अपने गाजीपुर शहर स्थित ससुराल आमघाट आरही थी। मालती का पति अरविंद कुशवाहा अपनी पुत्री और पत्नी के आगमन की उत्सुकता से प्रतिक्षा कर रहा था। लेकिन अरविंद को जब प्रतिक्षा करते-करते जब साम 4 बज गया तो अरविंद हैरान-परेशान हो कर गाजीपुर शहर कोतवाली पहुचा और वहा पत्नी के गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया । आज 16 अप्रैल को 4.20 को सायम् को परिवार के लोगों ने जब मालती के नम्बर पर जब फोन किया तो उसने बताया की दुकानों के बोर्ड पर कोलकाता तो लिखा है लेकिन मुहल्ले का पता नहीं हैं। परिजनों ने गाजीपुर टुडे को बताया की मालती रौजा बस स्टैंड पर बस से उतरी थी लेकिन इसके बाद कुछ पता नहीं चला।