गहमर के युवाओं नें दिखाया शासन, प्रशासन ,प्रधान व जनप्रतिनिधियों को आईना

गाजीपुर- सरकारी उपेक्षा से त्रस्त गहमर गांव के उत्तर टोला मोहल्ला के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए चंदा इकठ्ठा कर एवं श्रमदान करके खड़ंजा और पक्की नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने स्वयं कार्य शुरू कर जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों को आईना दिखाया। गांव के वार्ड नंबर पांच (पंडित की छावनी) में राकेश उपाध्याय के दरवाजे से लेकर मयंक उपाध्याय के दरवाजे तक खडं़जा काफी नीचे होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता था। खासकर बरसात के समय पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा कई प्रधान और जनप्रतिनिधियों गुहार लगाई गई। इसके बाद भी खड़ंजे और नाली का निर्माण नहीं हो सका। हीलाहवाली से तंग आकर मोहल्ले के लोगों और युवाओं ने खुद चंदा इकठ्ठा कर और श्रमदान करके खडं़जा और नाली निर्माण कार्य शुरू करा दिया। श्रमदान में शामिल दिनेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, मनीष, भास्कर, चित्रांगन, अंशुमान, राजेश, गोपाल, महेंद्र नाथ, विपुल, शिवजी आदि लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर पांच हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। विकास कार्य तो दूर इस वार्ड में जनप्रतिनिधि दिखाई भी नहीं देते हैं। श्रमदान से करीब 83 फीट लंबी एवं पांच फीट चौड़ी इस मार्ग एवं दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण तथा स्लैब ढलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया ने बताया कि निर्माण के लिए बात हुई थी, आश्वस्त भी किया गया था कि कागजी कार्रवाई के बाद कार्य शुरू हो जाएगा

Leave a Reply