गाजीपर-होगी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही-डीएम गाजीपुर

ग़ाज़ीपुर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज 8 अप्रैल 2021 को जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने विकास खण्ड मोहम्मदाबाद एवं भांवरकोल का स्थलीय निरीक्षण कर वहां बनाये गये नामांकन स्थल, मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आज जनपद के विकास खण्ड मुहम्मदाबाद परिसर में भावी प्रत्याशियो के साथ बैठक कर आचार संहिता का पाठ पठाया तथा सभी से राज्य सूचना आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन करने एवं कराने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघ किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनुशानात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान किसी प्रकार का प्रलोभन देने जैसे कि पैसा, शराब, कपड़ा आदि न दिया जाये अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मुहम्मदाबाद क्षेत्र के तमलपूरा ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्या को सुना, जिसमें ग्रामवासियो द्वारा गॉव में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की गयी।इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए बिलकुल निर्भिक होकर मतदान करने को कहा तथा कहा कि अगर किसी के द्वारा बूथ कैप्चरिंग की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए सम्बन्धित की सम्पत्ति कुर्क की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होने समबन्धित विकास खण्ड अधिकारियों को मतदान केन्द्र, पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरीकेटिंग, टेन्ट, शौचालय की उपलब्धा सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, तहसीलदार मोहम्मदाबाद तथा सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply