गाजीपुर-वह मुझे गाली देता था इस लिए सर कुंचकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर- भुड़कुड़ा कोतवाली के झोटना गांव में बुधवार की रात को वयोवृद्ध किसान लालजी सिह की ईट से सर कुंचकर हत्या कर दिया गया था।मृतक वृद्ध अपने घर के बाहर नींम के पेंड के नीचे रात्रि में सो रहा था। बुजुर्ग की हत्या मामले में परिजनों द्वारा आरोपी युवक फरार चल रहा था।काफी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि लालजी सिह आयु 75 वर्ष की सोते वक्त सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक अक्सर उससे गाली गलौज करता था। घटना की रात भी मृतक लाल जी ने गाली दी थी, जिससे गुस्साए पंकज सिंह ने ईट से कई प्रहार कर सिर कुचलते हुए लालजी को मौत के घाट उतार दिया था। भुड़कुड़ा पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह को बेसो नदी पुल के पास स्थित ग्राम जांही से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।आरोपी अक्सर मृतक के दरवाजे पर आकर शराब पीता था जिसको लेकर मृतक की पत्नी मनोरमा और पंकज के मध्य कई बार झगड़ा भी हुआ था।