अन्य खबरें
गाजीपुर-अगर सफल होते तो

गाजीपुर। नगर के व्यस्ततम बाजार महुआबाग स्थित एक्सिस बैंक व यूको बैंक के एटीएम को गतरात अज्ञात चोरों द्वारा दोनों तोड़ कर दोनों एटीएम से कैश निकालने का पूरा प्रयास किया लेकिन चोरों को कोई सफलता नही मिली। बुद्धवार की सुबह जब दोनों बैंक मैनेजर को इस बात की सूचना मिली की दोनों के एटीएम में तोड़फोड़ की गयी है। बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचकर जांच किये और घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना किया। कोतवाल ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जबतक फोरेंसिक टीम आकर जांच नही करती है कोई भी एटीएम के अंदर नही जाना चाहिए। 10:30 बजे एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंचकर दोनों एटीएम का जायजा लिया।