अन्य खबरें

गाजीपुर-अचानक पंहुचे पुलिस कप्तान

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीएनएस, मालखाना आदि को देखा। बीट सूचना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, व्यवहार रजिस्टर, हवालात रजिस्टर की गहनता से जांच की। महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को भी देखा। साफ-सफाई की व्यवस्था को देखते हुए कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि थाना पर आने वाले फरियादियों से विनम्रता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनें और मौके पर जाकर समाधान कराने का प्रयास करें। लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक के बगैर सूचना के अचानक कोतवाली में पंहुचे ही पुरे कोतवाली परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप और अफरातफरी का माहौल रहा।

Leave a Reply