गाजीपुर-अजब-गजब,साहब के निरीक्षण में कार्यमुक्त कर्मचारी भी अनुपस्थित
गाजीपुर- साहब आज काफी समय से मुख्य विकास भवन पहुंच गए और पहुंचते ही साहब ने अपने ऑफिस के कारिदों को विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों में से उपस्थिति पंजिका ले आने का आदेश दिया। साहब का आदेश मिलते ही कारिंदे विभिन्न विभागों में पहुंचकर उपस्थित पंजिका उठाकर साहब के ऑफिस में ले जाने लगे। इस कार्य में कुछ कार्यालयों के बाबुओं ने उपस्थित पंजिका साहब के कारिंदे को देने से इनकार करते हुए यह कहा कि” कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का यदि साहब को निरीक्षण करना है तो साहब से कहिए कार्यालय में आकर उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करें।यह कहते हुए कारिंदों को उपस्थिति पंजिका देने से इंकार कर दिया । इसके बाद साहब के कारिंदे विभिन्न विभागों से उपस्थिति पंजिका लेकर साहब के पास पहुंचे।साहब ने अनुपस्थित कर्मचारियों को गैरहाजिर दिखाया।
साहब के निरीक्षण का रोचक पहलू -साहब ने 10.05 मिनट पर सभी कार्यालय के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर हस्ताक्षर समय के साथ कर दिया। यानी साहब के पास दो नहीं सैकडों हाथ हो। दुशरा रोचक पहलू बेसिक शिक्षा विभाग में घटित हुआ यहां के चार परिचर/चपरासी 1- लल्लन सिह यादव कासिमाबाद,2-अमर मनिहारी,3-झब्बू देवकली 4-रामप्रसाद एसएसए महुआबाग के लिए 2 जुलाई को ही कार्यमुक्त हो चूके है लेकिन साहब के निरीक्षण में वे भी विकास भवन स्थित कार्यालय मेंअनुपस्थित पाये गये।