गाजीपुर-अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कट कर मौत

गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के अलायचक के इनामीपुर में बीती रात रेलवे ट्रैक पर अधेड़ ने अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार की सुबह पटरी पर क्षति विक्षत लाश देख उधर से गुजर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया और शिनाख्त न होने पर उसे मर्चरी भेज दिया। गुरूवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें पटरी पर अधेड़ की लाश देखी। ट्रेन गुजरने के चलते उसका सिर दो हिस्सों में व एक हाथ व एक पैर गायब हो गया था। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पटरी से हटवाया और उसकी शिनाख्त की काफी कोशिश की। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को मर्चरी भेज दिया गया। अधेड़ की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। उसने सफेद शर्ट, काला इनर व गुलाबी रंग का हाफ लोअर पहना था।