गाजीपुर-अज्ञात युवक का शव मिला

154

गाजीपुर-सादात थानाक्षेत्र के डढ़वल गांव में स्थित तथा वर्षों से बंद पड़े नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरूवार को तड़के अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव सहित क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।अज्ञात युवक के शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। गुरूवार को तड़के गांव के लोग दैनिक क्रिया के लिए आ- जा रहे थे, तभी वहां बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र परिसर में युवक की लाश दिखी। लोगों के अनुसार, उक्त युवक कई दिनों से उधर देखा जा रहा था। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries