गाजीपुर-अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप

गाजीपुर – जमानियां रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार की दोपहर एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लोगों की सूचना पर दिलदारनगर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय को भेज दिया ।स्टेशन चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृत व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। मृत व्यक्ति ने सफेद रंग का कुर्ता तथा गमछा पहन रखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक व्यक्ति 1 सप्ताह से सर्कुलेटिंग एरिया में इधर उधर भटक रहा था।