गाजीपुर-आज दिनांक 24-4-2021 को दिन में 12:00 बजे करीब सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से शिवांश त्रिपाठी द्वारा जानकारी मिली की एक 4 साल की बिटिया लाडो कुमारी पुत्री संतोष गुप्ता जो कि एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर गांव के निवासी हैं। सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तुरंत ब्लड की जरूरत थी। मैंने तुरंत शिवांश को फोन किया और यह बताया कि जितना मेरे घर से हॉस्पिटल आने तक टाइम लगेगा, मैं आ रहा हूं और ब्लड मैं दूंगा तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा ब्लड बैंक में वहां के डॉक्टर ने बताया कि आप रोजे से हो आप ब्लड नहीं दे सकते तो मैंने कहा सबसे मुझे आज ब्लड देने का है जो की बिटिया लाडू की जिंदगी की सवाल थी मैंने रोजा को तोड़कर लाडो को ब्लड दिया और अल्लाह पाक से दुआ है लाडो बिटिया जल्द से जल्द स्वस्थ हो यही मनोकामना है हमारी।
साथ में मेरे रजनीश मिश्रा शेर अली राईनी अभिषेक यादव मौजूद थे
किसी का भी धर्म हो धर्म सबसे पहले इंसानियत की पाठ पढ़ाता है।(अतीक अहमद राईनी के फेसबुक वाल से)
