गाजीपुर-अद्भुत कारनामा, मृतक भी ले लिए सौचालय

गाजीपुर- जखनियां विकास खंड के बेलहरा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव पर मिलीभगत कर सरकारी धन के दुरुपयोग व धांधली के साथ ही मृतकों के नाम पर पर भी शौचालय निर्माण कराने का आरोप लगा है। इस बाबत गांव निवासी जयप्रकाश सिंह, दीपक राम व लालबहादुर राम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर व जखनियां खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। आरोप है कि शौचालय निर्माण सूची के अनुसार ग्राम पंचायत में वर्ष 2016-17 में 46, 2017-18 में 104 व 2018-19 में 129 शौचालयों का निर्माण कराया गया। जिसमें मृतकों के नाम पर भी शौचालय का निर्माण कार्य दिखाकर धन आहरित कर लिया गया। बताया कि सोनिया पत्नी कुशहर की मौत 28 जून 2015 को ही हो गई थी और उनके नाम पर 2018-19 में, मृतका कलावती पत्नी किशुन के नाम पर 2017-18 में, 8 वर्ष पूर्व मृतका शिवराती पत्नी दुर्बल के नाम पर 2018-19 में व रेशमी पत्नी बिंदेश्वरी के नाम पर धन आहरित करने का आरोप है। आरोप है कि निर्मला पुत्री पंचम, राजकुमार पुत्री घनश्याम, रानी पुत्री़ पंचम, रेखा पुत्री घनश्याम आदि गांव की लड़कियों के नाम पर भी शौचालय निर्माण के नाम पर धन आहरित कर लिया गया, जबकि उनकी शादी पहले ही अन्यत्र हो चुकी है। इतना ही नहीं गांव के लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों के नाम पर एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार धन आहरित करने का भी आरोप है। इसके अलावा जो निर्माण कार्य हुए भी है तो उसमें अधिकांश आज भी आधे-अधूरे ही पड़े हुए हैं। खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों का शिक़ायत पत्र मिला है। मैं स्वयं जल्द ही मौके पर जाकर जांच करूंगा। यदि आरोप सही पाया गया और सरकारी धन का दुरूपयोग सामने आया तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।