अन्य खबरें

गाजीपुर-अधिकारियों व प्रधानों को जेल भेजो-भाकपा(माले)

गाजीपुर-भाकपा (माले) अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गरीबो को फांकाकसी से बचाने के लिए काम दों नही तो दस हजार रूपया महिना गुजारा भत्ता दो, राशन की कटौती करने वाले कोटेदारो को जेल भेजों। मुसहर बस्तियों में आवास के लाभार्थियों का सम्पूर्ण पैसा लेकर खा जाने वाले विजहरा,बभनौलियां , कसेरूवा ,पलिवार , अंगुरपुर मोहब्बतपुर मनिहारी में आधा अधूरा आवास छोड़ने वाले ब्लाक के अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को जेल भेजो,छुट्टा पशुओ से किसानो की फसल बचाने के लिए उपाय करों, डीजल रसोई गैस का दाम हाफ करो बिजली बिल माफ करों आदि सवालों को लेकर जखनियां तहसील पर बृहद प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि मोदी योगी सरकार किसानों मजदूरों युवाओं के जिन्दगी से जुडे़ ज्वलंत सवालों को उठाने से रोकने के लिए दमन और फर्जी मुकदमा लादने की धमकी देकर लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन गरीब काम के अभाव मे अनाज के अभाव मे मरने से बेहतर है लड़कर मरेगा नही तो योगी मोदी सरकार प्रवासी समेत सभी श्रमिको को गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने ,पाॅच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने प्रति यूनिट 5किलों नही 15 किलो राशन दाल चीनी तेल मशाला मुफ्त मे देने की गारंटी करे उन्होने कहा कि दुनियां भर के देश 20 हजार से लेकर 40 हजार तक अपने देश के आम लोगो को गुजारा भत्ता दे रही है विश्व गुरू बनने का सपना दिखाने वाली सरकार गरीबों मजदूरों को क्यो ? नही दस हजाररूपये महिना भत्ता दे रही है उन्होने विजली बिल माफ करने रसोई गैस का दाम हाफ करने की माॅग उठाई माले सचिव ने कहा कि योगी सरकार की किसान विरोधी मानसिकता की मार अन्नदाता किसान झेल रहे है अावारा पशु किसानों के लिए मुसिबत बन गये है किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए दिन रात जागना पडा़ अगर पशु मेला चालू होता तो किसानों को यह तकलीफ देह दिन नही देखना पड़ता किसानो को सरकार द्वारा दी गई परेशानी से प्रशासन मुकित दिलाये छुट्टा पशुओ को गौशाला भेजे या बंद पशु मेले को चालू कराये
अ भा किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के चलते काम नही है सब्जी दाल तक महगाई के चलते नही खरीद पा रहे है नून रोटी खाकर पेट भरने को मजबूर है सम्मानजनक रोजगार देने के बजाय कोल रेल विजली का नीजीकरण और सरकारी नौकरियों को खत्म कर रही है शिक्षा रोजगार सब दाव पर है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नाम आवास शौचालय मद की लूट हो रही है उन्होने हीराधरपुर , मीरपुर ,मिर्जापुर बिजहरा ,बभनौलियां केशरूआ अंगुरपुर मोहब्बतपुर मनिहारी ,पलिवार ग्राम प्रधानो द्वारा बनाये गये आवास शौचालयों की टीम गठित कर जाॅच कराने आधा अधूरा बनाकर छोडे़ गये आवासो को पूरा करने ,हंशा देवी के आपरेशन के दौरान गड़बडी़ कर पेशाब की थैली काट देने वाले डाक्टर को जेल भेजने पलिवार पहाड़पुर खुर्द ,बभनवलियां में आने जाने के रास्ते की व्यवस्था कराने की माॅग उठाई
धरना को उजागीर राम ,लालबहादुर ,मुन्ना रामजन्म ,बेचू वनवासी ,हंशा देवी,सुरेश कुशवाहा,रामबृक्ष मौर्य ,नंदकिशोर बिन्द ,आजाद यादव ने सम्बोधित किया

Leave a Reply