गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के इचवल में रामपाल सिंह ने अपने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार की देर रात घर में अकेले रह रहे पति पत्नी के बीच कहासुनी और विवाद हुआ। गुस्से में रामपाल सिंह आयु 50 वर्ष पुत्र सुबाष सिंह घर के बाहरी कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब पत्नी सुजाता अपने पति को जगाने गई तो उन्हें फांसी पर झूलते देख उसके पैरों तले जमीन निकल गई। आसपास के लोगो ने रामपाल का मृत शरीर को पंखे के खूंटी से नीचे उतारा। मुम्बई में काम कर रहे रामपाल के पुत्र पुतुल पिता के मौत की खबर सुनकर दहाड़े मार रोने लगा। शव का रामपाल सिंह के बडा बेटा पुतुल ने दाह संस्कार किया। रामपाल अपने पीछे तीन पुत्र और एक पत्नी छोड़कर गये है।थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया। इस आत्महत्या के संबंध में कोई शिकायत भी नही मिली है।
