गाजीपुर- अध्यापकों के चन्दा से बी०एस०ए०से करायेंगे ,बच्चों का खेल
गाजीपुर ,बेसिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा अधिकारीयों की अजीब माया है, अब आप गाजीपुर के ही बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ले लिजिए , पता नही बिभाग के खेल-कुद फंड मे पैसा है कि नही लेकिन बच्चों का खेल कुद कराने के नाम पर प्रत्येक अध्यापक से 500/ रूपया वसूली का आदेश खंड शिक्षा अधिकारीयों को दे दिया। अब अध्यापक़ों की हालत यह है कि मरता क्या नही करता । गाजीपुर मे शिक्षामित्रों का समायोजन ह़ोने पर वर्तमान मे लगभग 7000 शिक्षक है और 500 रु० प्रति शिक्षक के हिसाब से कुल 3500000/ ( पैंतीस लाख) की वसूली होगी।