ग़ाज़ीपुर-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के साधापुर मोड़ के पास कासिमाबाद- रसड़ा मार्ग पर आज एक उन्नतीस वर्षिय युवक की कार सहित पानी में डूब जाने से मौत हो गई । युवक बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहरा गांव का निवासी मुकेश मिश्र बताया जा है। मुकेश किसी काम से कासिमाबाद क्षेत्र के वेद बिहारी पोखरे की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में बेकाबू होकर उसकी कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक पेशे से अध्यापक बताया जा रहा है। मृतक तीन वर्ष पुर्व ही बेसिक शिक्षा परिषद मे अध्यापक नियुक्त हुआ था।
