गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री,डीजीपी ,आईजी, डीआईजी या पुलिस कप्तान लाख नसीहत दें इस से पुलिसकर्मियों के सेहत पर कोई असर पडता नहीं दिखाई देता है।ताजा मामला जनपद के खानपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी एक पिता का है। एक बेबस और लाचार पिता ने आज अपनी अपहृत पुत्री की तलाश के लिए जिले के पुलिस कप्तान से गुहार लगायी। पीड़ित पिता के अनुसार 26 जून 2020 को हमारे पड़ोसी के घर ननिहाल में रहने आया एक युवक मेरी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले भागा। जिसकी शिकायत मैंने खानपुर थाने में दर्ज करायी।खानपुर थानाध्यक्ष ने मुझे युवक के संबंधित थाना सादात भेज दिया जहां मुझे अपमानित कर भगा दिया गया। मैंने अपनी पुत्री के गुमसुदगी और अपहरण का शिकायत दर्ज कराया। दोनों थानेदारों की हीलाहवाली और लापरवाही से परेशान अभागा पिता खानपुर और सादात की चक्कर काटते हुए पूरे दो महीना बीतने पर पुत्री के साथ किसी अनहोनी घटना से चिंतित पिता ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने तत्काल क्षेत्राधिकारी सैदपुर और खानपुर थानाध्यक्ष को मामले की गंभीरता समझाते हुए दो दिन के अंदर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
