गाजीपुर-भांवरकोल थानाक्षेत्र के रेड़मार गांव के दलित बेचन प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही युवक हरेराम उपाध्याय पर अपने भतीजे के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व एससी एसटी आदि धाराओं में मामला पंजीकृत कर पीड़ित को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। बेचन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनके भतीजे के साथ गांव के ही हरेराम उपाध्याय ने रविवार को अपराह्न तीन बजे अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के कहने पर जब वह पुलिस के वाहन मे बैठकर पीड़ित भतीजे के साथ थाना जा रहा था तो अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले के परिवार के सदस्यों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों से संबोधित करने के साथ ही गाली गलौज भी किया।थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर पीड़ित को मेडिकल मुआयना हेतु भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.