गाजीपुर-अब इन्हें भी चाहिए आर्थिक पैकेज

गाजीपुर- पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव राहत कार्य में एसोसिएशन ने हर संभव सरकार और आम जनता का मदद किया है। उन्होने बताया कि एसोसिएशन ने सीएम कोविड-19 फंड में डेढ़ लाख रुपया दिया है। एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि शासनादेश के क्रम में कोई भी स्कूल किसी तरह का फीस वृद्धि नही किया गया है और न ही एडमिशन फीस में कोई वृद्धि की गयी है। जबतक स्कूल बंद है तबतक कोई ट्रांसपोटेशन चार्ज नही लिया जायेगा। अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए कोई दबाव नही दिया जा रहा है। जो अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा कर रहे हैं उन्ही से ही फीस लिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पब्लिक स्कूलों को कोई भी सरकारी सहायता नही मिलती है उन्हे फीस से ही शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन व इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना होता है। लॉकडाउन के चलते अभिभावक इस दौरान फीस जमा नही कर पा रहे हैं ऐसे में कर्मचारियों का वेतन आदि खर्च बहुत मुश्किल से निकल पा रहा है। उन्होने पब्लिक स्कूलों को राहत देने के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है जिससे कि पब्लिक स्कूल इस आर्थिक संकट से निपट सकें।
क्या कहते है अभिभावक- पुर्व सांसद व पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के बयान पर जब अभिभावकों का जब मत जानना चाहा तो लोगों ने असहमति जताते हुए कहा कि यह मात्र विधवा विलाप है। करोड़ों रूपये का प्रतिवर्ष लाभ कमाने वाले और अभिभावकों का नये-नये शुल्क लगा कर दोहन करने वालों को कोई आर्थिक पैकेज नहीं मिला चाहिए।