गाजीपुर-अब इन्होंने सदर विधानसभा पर एमएलए पद हेतू दावा ठोंका

गाजीपुर-आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पर अतीक अहमद राईनी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ने सदर विधानसभा से उम्मीदवार के रूप मे अपना आवेदन पार्टी कार्यालय लखनऊ पर जमा किया।
अतीक अहमद राईनी का जन्म वर्ष 1979 मे हुआ। अतीक 2001 से गाजीपुर व्यापार मंडल मे सक्रिय हुए। व्यापारी नेता के साथ-साथ 2012 में राईनी समाज के गाजीपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद राईनी समाज को एक करने का अनवरत काम किया और इनके प्रयास से राईनी समाज में काफी एकता हुई।वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एव मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव के उपस्थिति मे समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया।वर्ष 2014 मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के द्वारा अल्पसंख्यक सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया, पुन: 2020 में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उसी पद पर अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष दोबारा मनोनीत किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रत्येक अभियान और आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका निभाया। बराबर पार्टी के साथ और हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा।उत्तर प्रदेश मे वर्ष 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे सदर विधानसभा से विधायक पद के उम्मीदवार के रूप मे अपना आवेदन लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर जमा किया और उम्मीद जाहिर कि राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष उनके नाम पर अवश्य बिचार करेंगे।इस अवसर पर अतीक अहमद के साथ जिला महासचिव सोनू सिद्दीकी, जहुराबाद विधानसभा अध्यक्ष इरफान उर्फ राजू , प्रेम चंद्र प्रजापति मौजूद रहे।