गाजीपुर-अब करण्डा और मनिहारी में कोरोना पाजटिव मरीज मिले

गाजीपुर-जनपद में कोरोना पाजटिव मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढाने लगी है।ऑरेंज से ग्रीन जोन में जाने का ख्वाब तो पहले ही नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खिजीरपुर और मरदह थाना के नसीरुद्दीनपुर में कोरोना पाजटिव मरीज मिलने के बाद ही खत्म को गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के दो पाजटिव मरीजों के मिलने से पुरा प्रशासन सकते में आ गया है।कोरोना पाजटिव के दो मरीज करण्डा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा कुचौरा में 6 मई को सूरत (गुजरात) से आया है व मनिहारी विकास खण्ड के सरायगोकूल में पाया गया मरीज 6 मई को ही मुम्बई से आया था।गाजीपुर में वर्तमान समय में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या चार हो गयी है। इससे पहले कुल 6 मरीज पाये गये थे जिसमे 5 मरीजों की को इलाज के बाद अस्थाई जेल में भेंज दिया गया। महिला मरीज का अभी भी इलाज चल रहा है। जिसमें उसका पहला जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाईं गयी थी।करण्डा और मनिहारी के पाजटिव मरीजों इसकी पुष्टि नोडल अधिकारी डा०उमेश कुमार ने किया है वही दुशरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी.सी.मौर्या ने बताया कि पाजटिव मरीज मिलने की चर्चा लेकिन अभी जाँच रिपोर्ट नहीं आयी है।इसको देखते हुए प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रवासी मजदूरों जनपद में आने का सिलसिला जब से शुरू हुआ है तभी से जनपद में कोरोना वायरस के पाजटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है।