गाजीपुर-अब तेंदुए से दहशत में यहां के लोग

गाजीपुर-अभी जनपद के नोनहरा थानाक्षेत्र के लोग दहशत से उबरे भी न थे कि भितरी कस्बे मे स्थित पंजाबी शाह बाबा मजार के समीप ग्रामीणों द्वारा तेंदुए देखे जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इस वाकये की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग नंदगंज रेंज के क्षेत्राधिकारी सदानंद सिंह को दी तो वन विभाग के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, संतोष कुशवाहा, बनमाली रामकेर सिंह यादव,सॆदपुर के कोतवाल श्यामजी यादव, भितरी पुलिस चॊकी के इंचार्ज राकेश चन्द्र त्रिपाठी आज सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर तलाश करने का कार्य शुरु किया। आस पास बोयी गयी फसलों मे मिले पंजे के निशानों के आधार पर खोजबीन की जा रही है। पास ही मे स्थित घनघोर झाङी व भीटा मे कथित जानवर के छिपे होने कि संम्भावना व्यक्त की गई है। डीएफओ गिरीश चंद्र ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और कथित तेंदुए की तलाश की जा रही है।