अन्य खबरें

गाजीपुर-निरंतर संघर्ष के 74 दिन

गाजीपुर-दो महीने के सख्त लाकडाउन के बाद अब लोग कोरोना के डर को दरकिनार कर अपने सामान्य जिंदगी को अपनाते हुए वापस उसी दिनचर्या में लौट रहे हैं, कुछ ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी पटरी पर आती दिख रही है, वही टीम निशांत विगत 74 दिनों से अनवरत लोगों को संक्रमण से बचने-बचाने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन, मास्क, राशन समाग्री हैंड सैनिटाइजर मुहैया करती आ रही है, इसी क्रम में आज रैंबो प्ले ऐंड पब्लिक स्कूल में सेनेटाइजर मास्क एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के आधार कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के लिए पम्पलेट को बाट कर जागरूकता अभियान भी चला इसके अलावा धार्मिक स्थलों को सेनेटाइजेशन के क्रम में जोड़ते हुए हर रोज रात में सेनेटाइज कर के गेट बंद करवाने का आस्वासन भी दिया यथा सामर्थ ये होता रहेगा जिससे आमजन मानस को सुरक्षित किया जा सके, आपको बता दें कि टीम निशान्त के इस उत्कृष्ट कार्य से प्रभावित होकर शहरों और गांवों में लोग छोटी-छोटी टोलियां बनाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति पर मुखिया निशान सिंह का कहना है कि ” मैं पहले भी आप सभी देव तुल्य जनमानस का समाज के उस वर्ग पर आपका ध्यान आकर्षित करता आया हूं  जिनकी आर्थिक स्थिति को इस लॉकडाउन में खासा प्रभावित किया है, इनपर ध्यान देने की ज़रूरत है एक सकारात्मक सोच ही एक बेरहत समाज का निर्माण करती है,अब लोगों में कोविड-19 प्रति सजगता जागरूकता के महत्व को समझ रहे हैं, मैं इस पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करता हूँ, और आगे भी मेरा हर प्रयास समाज के सकारात्मक निर्माण की दिशा में होगा, धन्यवाद..!!

Leave a Reply