गाजीपुर-अब यह विद्यालय नहीं लेगा 3 माह की फीस

गाजीपुर-कासिमाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के वी के मॉडल स्कूल सिधउत कासिमाबाद गाजीपुर के प्रबंधक व वरिष्ठ समासेवी भाजपा नेता शुभांशु मिश्रा ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। वैश्विक महामारी कोविड 19 / कोरोना को ध्यान में रखते हुए के वी के मॉडल स्कूल सिधउत कासिमाबाद गाजीपुर में 3 माह का मासिक शिक्षण शुल्क तथा प्रवेश शुल्क (एडमिशन फी) माफ किया गया है ।अब माह अप्रैल, मई,जून 2020 का पूर्व निर्धारित मासिक शुल्क किसी भी कक्षा में प्रवेश कराने पर नहीं लिया जाएगा ।पुराने हुए प्रवेश पर भी यह निर्णय मान्य होगा । के वी के मॉडल स्कूल सिधउत कासिमाबाद गाजीपुर की प्रबंध समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं या प्रवेश लेंगे उनकी ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार चलती रहेंगी। प्रबंधक शुभांशु मिश्रा ने कहा कि संस्था ने छात्र- छात्राओं अभिभावकगण के हितों का सदैव ध्यान रखा है। इस विपदा में राष्ट्र और समाज को हमारे सहयोग की आवश्यकता है। जो जहां है, जैसे भी हो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।
उन्होंने छात्र छात्राओं और अभिभावकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी।