गाजीपुर-अभी कितने दिन और ?

गाजीपुर-दिनाँक22/05/20 को आज राशन खरीदने पैक करने और वितरण के बाद मुख्य कार्य सेनेटाइजेशन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए अलग जागरूक करने के अभियान में अलग अलग वार्ड अलग अलग गांव सुरुवात करते हुए आज उमा कुशवाहा को और 5 लोगो को सेनेटाइजेसन कैसे करे और इसके लाभ और इस विनाशक महामारी की गंभीरता को पूरी तरह समझाने का प्रयास किया गया आशा है कि वो लोग बेहतर कार्य करेंगे। गाजीपुर में जहां कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है उसी तर्ज पर टीम निशांत ने भी अपने मुहिम का औरा बढा दिया है, जिसमें अगुआ निशांत सिंह  समेत विधु शेखर सिंह छत्रसाल सिंह मोहित सिंह  सत्येंद्र राय विकास यादव का सक्रिय व अनुकरणीय योगदान रहा, गौरतलब है कि आज उमा कुशवाहा (प्रत्याशी ग्राम प्रधान) के यहां टीम निशांत अपने इसी सोच और इस अभियान को और गति देने पर पहुंची।। जिसका उद्देश्य इस महामारी के प्रति सभी को जागरूक करना रहा, आपको बता दें कि जिले में तत्काल परिस्थितियां बद से बदतर होती जा रही है अब इस लड़ाई को हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों को सुरक्षित करने का काम करना होगा, वहीं टीम के मुखिया निशांत सिंह का कहना है कि “आज वक्त आ गया है कि इसको गंभीरता से लें, बेहतर होगा कि हर नागरिक अपनी इस महामारी को से लड़ने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इसे इस तर्ज पर आम जनमानस को जागरूक करे तब कहीं जाकर हम एक महामारी में लोगों को सुरक्षित एवं इस विपदा से सकुशल बाहर निकाल पाएंगे, मैं और मेरी सिंह अंतिम सांस तक समाज के आखिरी व्यक्ति तक को सुरक्षित करने का काम निःस्वार्थ करती रहेगी” वही उमा कुशवाहा ने टीम निशान्त की धन्यवाद देते हुए कहा कि “टीम निशान्त के इस मुहिम को बखूबी ही सराहाना करता हूँ, एवं मैं इसकी गंभीरता को समझते हुए पूरी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं कि टीम का यह अभियान आम जनमानस को की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति आवश्यक है मैं और मेरे साथी सहर्ष इस मुहिम में आपके साथ हैं हम सैनिटाइजेशन की मुहिम को अपने इलाके में और गति देंगे, एवं यथा समर्थ इस अभियान को और सुदृढ़ करेंगे”

Leave a Reply